अमेरिका में आग की तरह फैल रहा कोरोना: 34000 से एकदम 3 लाख तक पहुंचा आंकड़ा, 8500 की मौत

Sunday, Apr 05, 2020 - 01:17 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोरोना वायरस आग की तरह फैल रहा है। यहां संक्रमण के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि संक्रमितों का आंकड़ा 34,000 से एकदम 310,000 तक पहुंच गया है जबकि 8,500 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे खराब हालात न्यूयॉर्क शहर में जहां अमेरिका की कुल मौतों की एक चौथाई से अधिक संख्या हो गई है। वायरस से न्यूयॉर्क में एक दिन में 630 लोग मारे गए। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के बाद मिशिगन में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

यहां डेट्रॉइट में 223 मौतें हुईं, जो न्यूयॉर्क शहर के अलावा अमेरिका के मेट्रो क्षेत्र में सबसे ज्यादा हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में रविवार सुबह तक को मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,753 हो गई जबकि 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल दिसंबर में चीन में पहली बार सामने आयी इस बीमारी ने अब महामारी का रूप ले लिया है। 190 देशों में अब तक कोविड-19 के 1,202,236 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में से, कम से कम 247,457 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से इटली में अब तक 15,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1 लाख 20 हजार के पार पहुंच गई है और 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब तक 8400 लोग मारे जा चुके हैं। यहां संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा हो गए हैं। उधर, देश में कोरोना का एपिसेंटर माने जा रहे न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले दो हफ्तों में कोरोना से सैकड़ों जान जा सकती हैं।

Tanuja

Advertising