ट्रम्प को करार झटका, अमेरिकी कांग्रेस ने सऊदी को हथियार बेचने पर लगाई रोक

Friday, Jul 19, 2019 - 11:02 AM (IST)

वॉशिंगटन(एजैंसियां): अमरीकी संसद ने बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ा झटका देते हुए सऊदी अरब और अन्य सहयोगियों को हथियार बेचने पर रोक लगा दी है। इससे ट्रम्प के वीटो पावर का इस्तेमाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। 

सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की पिछले साल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के बाद से ही सांसद रियाद से नाराज थे। इस साल की शुरूआत में ट्रम्प द्वारा आपातकालीन उपायों के तहत घोषित विवादास्पद बिक्री को रोकने वाले 3 प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई थी। 

साल में अमरीका से एड्स के खात्मे हेतु कंपनी से समझौता 
स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार ने बताया कि प्रशासन ने अमरीकी बायोटैक्नोलॉजी कंपनी गिलिएड के साथ समझौता किया है जो मुख्यत: एंटी वायरल दवाइयां बनाने का काम करती है। अजार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत 10 सालों में अमरीका से एड्स को खत्म किया जा सकेगा। 

vasudha

Advertising