कुंदुज अस्पताल पर हमलों के पीड़ितों को अमरीका देगा मुआवजा

Sunday, Oct 11, 2015 - 09:51 AM (IST)

वाशिंगटन :अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि वह पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के कुंदुज शहर के एक अस्पताल पर ‘गलती से हुए’ अमरीकी हवाई हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को और घायल लोगों को मुआवजा देगा।   अमरीका की आेर से हवाई हमले में क्षतिग्रस्त हुए अस्पताल की मरम्मत की भी पेशकश की गई । इस हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

हालांकि मुआवजे की राशि का खुलासा अभी नहीं किया गया है । पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय का मानना है कि अफगानिस्तान के कुंदुज में डॉक्टर्स विदआउट बॉडर्स के अस्पताल के साथ हुई इस त्रासद घटना के परिणामों पर गौर किया जाए।’’  
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय जो एक कदम उठा सकता है, वह है- अमरीकी सैन्य अभियानों के कारण घायल हुए गैर-लड़ाकू नागरिकों को और मारे गए गैर-लड़ाकू नागरिकों के परिवारों को संवेदना राशि देना।’’

कुक ने कहा कि कमान्डर्स इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्रोग्राम और यूएस फोर्सेज-अफगानिस्तान के पास यह अधिकार है कि वे संवेदना के तौर पर भुगतान कर सकते हैं और अस्पताल की मरम्मत के लिए राशि दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूएसएफआेआर-ए उचित भुगतान की राशि तय करने के लिए प्रभावित लोगों के साथ मिलकर काम करेगा। कुक ने कहा, ‘‘यदि जरूरी और उचित हुआ तो प्रशासन कांग्रेस से अतिरिक्त अधिकार मांगेगा।’’ 

Advertising