अमरीकी कंपनी ने शुरू की भारत में 40 करोड़ के अनुचित भुगतान की जांच

Thursday, Feb 09, 2017 - 01:02 PM (IST)

बॉशिंगटनः अमरीका की बहुराष्ट्रीय कंपनी कॉग्निजेंट का कहना है कि उसने भारत में करीब 40 करोड़ रुपए की संभावित 'अनुचित पेमेंट' चिह्नित की है। कंपनी ने पहले इस अनुचित पेमेंट की राशि 33 करोड़ रुपए के आसपास आंकी थी।

पिछले साल सितंबर में कॉग्निजेंट ने कहा था कि वह भारत में परमिट पाने और बिल्डिंग लाइसैंस लेने में हुए अमरीकी कानूनों के उल्लंघन की आंतरिक जांच करेगी। आईटी कंपनी यह जांच करेगी कि क्या भारत में उसने अमरीका के फॉरन करप्ट प्रैक्टिसेज क्ट का उल्लंघन किया है?

कॉग्निजेंट के CFO केरन ने कहा, 'जांच की सही दिशा में जा रही है। कंपनी के स्वामित्व वाली भारतीय कंपनियों ने करीब 6 मिलियन डॉलर (40 करोड़ रुपए) का अनुचित पेमेंट किया है। यह हमारे पिछले अनुमान से 1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) ज्यादा  है।' 

Advertising