अमेरिका बंद कर रहा है कीव स्थित अपना दूतावास: ब्लिंकन

Tuesday, Feb 15, 2022 - 02:48 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर रहा है और बढ़ती चिंताओं के कारण देश के पश्चिमी हिस्से से राजनयिक अभियान जारी रखेगा। यह जानकारी अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने सोमवार को दी। 

उन्होंने कहा, 'हम यूक्रेन में हमारे दूतावास को कीव से ल्वीव में अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर रहे हैं, क्योंकि रूसी सेना की गतिविधियों में नाटकीय ढंग तेजी आई है। दूतावास यूक्रेन की सरकार के साथ जुड़ा रहेगा तथा यूक्रेन में राजनयिक जुड़ाव का समन्वय करेगा।' उन्होंने कहा कि अमेरिका मौजूदा संकट को कम करने के लिए राजनयिक प्रयास जारी रखे हुए है। 

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, 'ये विवेकपूर्ण सावधानियां किसी भी तरह से यूक्रेन के लिए हमारे समर्थन या हमारी प्रतिबद्धता को कम नहीं करती हैं। ' उन्होंने कहा, 'यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।' 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शनिवार की फोन पर हुई बातचीत के बाद भी अमेरिका रूसी सरकार के सम्पकर् में है। उन्होंने कहा, 'अगर रूस सछ्वावना में शामिल होने का विकल्प चुनता है, तो कूटनीति का रास्ता उपलब्ध है। हम शर्तों की अनुमति मिलते ही दूतावास में अपने कर्मचारियों को वापस करने के लिए तत्पर हैं।' 

Pardeep

Advertising