उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के खिलाफ अमरीका -चीन हुए एकजुट

Friday, Apr 01, 2016 - 03:42 PM (IST)

वाशिंगटन : वाशिंगटन में दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में पचास से ज्यादा देशों के नेता परमाणु सुरक्षा को मजबूत करने के तरीकों पर बहस करने के लिए इकट्ठा हुए हैं ।

जानकारी के मुताबिक , इस सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति और चीन, दक्षिण कोरिया एवं जापान के नेताओं के बीच की बातचीत का मुख्य मुद्दा उत्तर कोरिया ही है । अभी कल ही अमरीकी राष्ट्रपति आेबामा ने उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण और फिर लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण के बाद उस पर लगाए गए ‘‘संयुक्त राष्ट्र के कड़े सुरक्षा उपायों को सतर्कता के साथ लागू करने’’ की जरूरत की बात कही थी और आज उत्तर कोरिया ने फिर से अपने पूर्वी तट के पास से एक और बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है । अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि चीन और अमरीका उत्तर कोरिया को और मिसाइल परीक्षण करने से रोकने के लिए एक साथ प्रयास करेंगे । 

Advertising