सैंट्रल कमान काबुल में अभी भी कर रही ड्रोन हमले का आकलन : पैंटागन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 11:38 AM (IST)

वाशिंगटन : अमरीकी सैंट्रल कमान अफगानिस्तान के काबुल में अगस्त के अंत में घातक ड्रोन हमलों के परिणामों के बारे में अभी भी आकलन कर रही है। ड्रोन हमलों में कई नागरिकों की जान चली गई थी। अमरीकी रक्षा विभाग पैंटागन के प्रैस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि आकलन जारी है, मैं उनसे आगे नहीं बढूंगा।

 

किर्बी ने यह टिप्पणी मीडिया के एक सवाल पर की जिसमें कहा गया था कि अमरीकी सेना के अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के दौरान काबुल में 29 अगस्त के ड्रोन हमले में एक सहायता कर्मी को आत्मघाती हमलावर समझने में गलती हो सकती है। प्रैस सचिव ने उस हमले का बचाव करते हुए कहा कि यह निर्णय आसन्न हमले को रोकने के लिए लिया गया था। पैंटागन जितना हो सकेगा, पारदर्शी ढंग से जांच करेगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News