‘कंपैशन इंटरनेशनल’ भारत में बंद करेगा अपना संचालन

Thursday, Mar 09, 2017 - 06:00 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका का गैर सरकारी संगठन(एनजीआे)‘कंपैशन इंटरनेशनल’ भारत में अपना संचालन बंद करने जा रहा है और इस बीच, अमरीका ने आज कहा कि वह इस मुद्दे को भारत के समक्ष उठाएगा। इसके साथ अमरीका ने भारत में विदेशी एनजीआे के लिए एक ’पारदर्शी प्रक्रिया’ की मांग की और कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भारत में विदेशी एनजीआे ‘‘महत्वपूर्ण चुनौतियों’’ का सामना कर रहे हैं।

‘कंपैशन इंटरनेशनल’ को पिछले वर्ष मई में ‘पूर्व अनुमति श्रेणी’ में रखा गया था जिसके बाद अब यह खबर है कि यह संगठन भारत में अपना संचालन बंद करने जा रहा है।दिसंबर में, गृह मंत्रालय ने कहा था कि अमरीकी अधिकारियों की अपील के बावजूद, निर्णय पर पुनर्विचार किए जाने की संभावना नहीं है।अमरीकी विदेश विभाग के कार्यकारी प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेशों में एनजीआे सराहनीय काम कर रहे हैं और कानून पारित करने के पीछे सरकार के अपने कारण होते हैं लेकिन हमारा मानना है कि यह पारदर्शी और स्पष्ट होना चाहिए कि सरकार इन संगठनों को क्यों बंद करा रही है।’’ 

Advertising