दुनिया को हथियार सप्लाई करने वाले देश ने अपनी सुरक्षा के लिए इजरायल से किया करार

Thursday, Oct 11, 2018 - 11:20 AM (IST)

लॉस एंजिलिसः सारी दुनिया को हथियार सप्लाई करने वाले अमेरिका ने अपने बख्तरबंद वाहनों की सुरक्षा के लिए इजरायल से सैन्य हथियार प्रणाली 'ट्रॉफी' खरीदने का सौदा किया है। अमेरिका को यह प्रणाली 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,700 करोड़ रुपए) में मिलेगी।

ट्रॉफी सैन्य वाहनों को मिसाइल और मोर्टार के हमले से बचाती है। इसके साथ ही यह सैन्य वाहनों की ओर आती मिसाइल और मोर्टार को नष्ट करने की क्षमता भी रखती है। इसे इजरायली कंपनी रफायल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने विकसित किया है। पिछले साल जून में भी अमेरिकी सेना ने अपने एबरैम्स टैंकों की सुरक्षा के लिए रफायल से 19.3 करोड़ डॉलर (करीब 1,430 करोड़ रुपए) में यह प्रणाली खरीदी थी।

अब उसने ज्यादा टैंकों की सुरक्षा के लिए नया करार किया है। रफायल अमेरिकी सेना को ट्रॉफी का हलका संस्करण भी बेचने की योजना पर विचार कर रही है। इससे अमेरिकी बख्तरबंद टैंकों ब्रैडली और स्ट्राइकर की सुरक्षा हो पाएगी। ट्रॉफी का हलका संस्करण भी 300 से ज्यादा टैंक रोधी मिसाइल और मोर्टार को रोकने की क्षमता रखता है।

Tanuja

Advertising