VIRAL: सड़क पर घूमता मिला डेढ़ साल का बच्चा, बस ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान (watch video)

Monday, Jan 14, 2019 - 02:08 PM (IST)

लॉस एंजलिसः ट्रांजिट सर्विस की बस ड्राइवर की सूझबूझ से करीब डेढ़ साल का गुमशुदा बच्चा अपने परिवार से मिल गया। कड़कती सर्दी के मौसम में इस मासूम बच्चे के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। असल में एक महिला बस ड्राइवर ने दूर सड़क पर बच्चे को देखने के बाद बस रोकी और सड़क पार करके बच्चे के पास पहुंची।

मामला अमेरिका के मिलवाऊकी का है । यहां एक डेढ़ साल का बच्चा सड़के किनारे चलते हुए रेडलाइट की ओर जा रहा था। तभी बस ड्राइवर इरेना इविक ने बस रोकी और उसके पास पहुंच गई और गोद में उठा लिया। इविक ने कहा- भाग्यशाली हूं कि मैं सही जगह पर, सही वक्त पर थी। काउंटी ट्रांजिट सिस्टम ने घटना का वीडियो जारी किया है।



बाद में ड्राइवर के सम्मान में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।बच्चे को रेस्क्यू करने के बाद बस में एक यात्री ने बच्चे को अपने पास बिठा लिया था। इसके बाद बच्चे को स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया जिसके जरिए वह अपने परिवार के पास पहुंचा।

Tanuja

Advertising