अमेरिका के स्टोर में बोतल बम से हमला, वर्कर्स ने आग की लपटों के बीच ऐसे बचाई जान (Video)

Monday, Nov 01, 2021 - 03:19 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन शहर  के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में बोतल बम से हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई।  बम फटने के बाद भड़की आग की वजह से दुकान का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई लेकिन एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं हैं। घटना का भयावह वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बोतल बम को काफी तेजी से दुकान के अंदर फेंका गया और कुछ ही सेकेंड में आग लग गई। हमले के वक्त दुकान में 2 लोग थे। वीडियो में एक कर्मचारी आग की लपटों के बीच से बाहर निकलता दिख रहा है।

 

इस दौरान वह गिर जाता है और उसके जूते में आग लग जाती है, लेकिन यह आग जल्द ही बुझ जाती है और वह व्यक्ति बाहर निकल जाता है। वीडियो में दूसरा व्यक्ति भी शॉप से तेजी से बाहर निकलता दिख रहा है। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान जोइल मंगल (38) के तौर पर हुई है। मंगल के पास 2 बोतल बम थे। एक बोतल बम तो उसने दुकान के अंदर फेंक दिया  लेकिन दूसरा फेंकने की कोशिश में नाकाम रहा। दरअसल, सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति उसे ऐसा करने से रोक दिया और बोतल बम वहीं फट जाता है। इससे सड़क के किनारे खड़ी कार में आग लग गई। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है। इस हमले के पीछे  की मंशा का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Tanuja

Advertising