14 साल बाद चीन पहुंचा अमरीकी गोमांस, ट्रंप खुश

Thursday, Jul 13, 2017 - 04:55 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि बीजिंग के साथ उनके व्यापारिक समझौतों की वजह से ही 14 साल के अंतराल के बाद चीनी बाजार में अमरीकी बीफ की पहुंच बन सकी है। करीब 14 साल पहले चीन ने अमरीकी गोमांस के लिए अपने द्वार बंद कर दिए थे।

अमरीका ने सात करोड़ डॉलर का चीन को गोमांस निर्यात किया। ट्रंप ने ट्वीट किया, 14 साल के बाद, अमरीकी बीफ चीनी बाजार में पहुंचा। यह व्यापार समझौता कृषि क्षेत्र के लिए एक उत्साहजनक अवसर है।’’

पिछले महीने अमरीका के कृषि मंत्री ने अमरीकी बीफ के निर्यात का औपचारिक उद्घाटन किया था। इससे अमरीका को 2.5 अरब डॉलर के चीनी बीफ बाजार में पहुंच बनाने का रास्ता मिल गया है।

Advertising