अमेरिका ने श्रम उत्पीड़न को लेकर चीन के बने सौर पैनल सामान के आयात पर लगाया बैन

Saturday, Jun 26, 2021 - 11:15 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका ने सौर पैनलों के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को लेकर एक प्रमुख चीनी निर्माता कंपनी  का कारोबार अमेरिकी बाजार में  प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है । अमेरिका का कहना है कि  ऐसा उईगर और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ चीन के दमनकारी अभियान से जुड़ी व्यापार इकाइयों पर रोक लगाने की व्यापक कोशिश के तहत किया जा रहा है।

 

अमेरिका  अपने सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा बलपूर्वक श्रम से उत्पादित सामानों के आयात पर रोक लगाने वाले एक कानून के तहत होशिने सिलिकॉन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड और उसकी अनुषंगी कंपनियों की खेप पर तत्काल रोक लगाएगा।

 

जो बाइडेन प्रशासन ने नए प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए बताया कि इसके अलावा अमेरिकी वाणिज्य विभाग शिनजियांग क्षेत्र में सौर उद्योग के लिए कच्ची सामग्री का उत्पादन करने वाले उद्योग से जुड़े छह चीनी संगठनों को प्रतिबंधित सूची में डालेगा।

Tanuja

Advertising