अमेरिका ने चीन की यात्रा कर चुके विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगाया बैन

Saturday, Feb 01, 2020 - 10:41 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह लोक स्वास्थ्य को लेकर आपात स्थिति घोषित कर रहे हैं और इसके साथ ही उन विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं जिन्होंने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा की है।

 

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सचिव एलेक्स अजार ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के परिवारों के निकट सदस्यों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो दो सप्ताह पहले चीन की यात्रा करके आ रहे हैं।

 

यह आदेश दो फरवरी शाम पांच बजे से लागू हो जाएगा। इसके अलावा जो अमेरिकी नागरिक हुबेई से लौट रहे हैं उन्हें 14 दिन तक अनिवार्य रूप से अलग-थलग रखने के लिए बने केंद्र में रहना होगा।  

 

Tanuja

Advertising