अमेरिका ने 8 उत्तर कोरियाई बैंकों, 26 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया

Wednesday, Sep 27, 2017 - 01:22 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर दबाव बढ़ाने के क्रम में मंगलवार को 8 उत्तर कोरियाई बैंकों और 26 बैंक अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया। 

अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने एक बयान में कहा, ‘‘शांतिपूर्ण और परमाणु हथियारों से मुक्त कोरिया प्रायद्वीप के अपने बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह (ताजा प्रतिबंध) उत्तर कोरिया को अलग-थलग करने की दिशा में एक और कदम है।’’  इस कदम के बाद इन बैंकों और लोगों की अमेरिका में सभी संपत्तियों एवं हितों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। 
 

Advertising