रोहिंग्या मुद्दे पर अमेरिका सख्त, म्यांमार के सैन्य चीफ पर लगाया प्रतिबंध

Wednesday, Jul 17, 2019 - 06:14 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने म्यामां के सेना प्रमुख और तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाते हुये उनके यहां प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। यह कदम रोहिंग्या मुसलमानों की हत्याओं और मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन की घटनाओं को देखते हुये उठाया गया है। 

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि इस घोषणा के साथ अमेरिकी सरकार ऐसी पहली सरकार हो गई है जिसने सार्वजनिक तौर पर बर्मा की शीर्ष सैन्य नेतृत्व को लेकर ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इन कमांडरों के खिलाफ मानवाधिकारों के अत्यधिक उल्लंघन के मामलों में शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। 

अमेरिका की मंगलवार को हुई इस घोषणा के बाद कमांडर-इन-चीफ मिन आंग हालेंग, डिप्टी-कमांडर-इन-चीफ सोए विन, बिग्रेडियर जनरल थान ओओ, बिग्रेडियर जनरल आंग आंग और उनके निकट परिजन अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। 

vasudha

Advertising