प्रवासी संबंधी मामलों में अभियोग चलाने में मदद देगी अमेरिकी सेना

Thursday, Jun 21, 2018 - 10:30 AM (IST)

वॉशिंगटनः रक्षा विभाग ने आज कहा कि ऐसे प्रवासी जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं,उनके मामलों को देखने में अमेरिका के सैन्य अभियोजक असैन्य अभियोजकों की मदद करेंगे। सैन्य बलों के कानूनी स्टाफ के इस्तेमाल के मौके कम ही आते हैं। कतई बर्दाश्त नहीं करने ’’ की नीति के तहत अमेरिका गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करने वाले हर व्यक्ति को गिरफ्तार कर रहा है लेकिन यह उपाय गरीबी और ङ्क्षहसा से ग्रस्त ग्वाटेमाल,अल साल्वाडोर और होंदुरस तथा मैक्सिको से आने वाले प्रवासियों की संख्या को कम करने में विफल रहा है।

इस वर्ष मार्च से मई माह के बीच मैक्सिको से अवैध रूप से सीमा पार करके आने वाले 50,000 से अधिक लोगों को पकड़ा गया था। पेंटागन के प्रवक्ता आर्मी लेफ्टिनेंट कर्नल जेमी डेविस ने कहा कि रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने न्याय विभाग के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।      
 

Isha

Advertising