अमेरिका ने जर्मनी को सामरिक मिसाइल बेचने की दी मंजूरी

Saturday, Jun 29, 2019 - 09:37 AM (IST)

 

वाशिंगटनः अमेरिका ने जर्मनी को सामरिक मिसाइलों की बिक्री के 122 मिलियन डालर के सौदे की मंजूरी दे दी है। अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (DSCA ) ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिका के विदेश विभाग ने जर्मनी को मिसाइल देने का पक्का इरादा जाहिर करते हुए इसकी बिक्री की मंजूरी दे दी है।

नाटो सहायता और सरकारी खरीद एजेंसी (NSPA) 122.86 मिलियन डालर के सौदे के तहत 91 एजीएम-88ई उन्नत एंटी-रेडिएशन गाइडेड मिसाइल और आठ AGM-88E AARGM  कैप्टिव एयर ट्रेनिंग मिसाइलों की बिक्री करेगा।

निर्माता नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन के अनुसार AARGM मिसाइल दुश्मन की हवाई सुरक्षा और संकट के समय मोबाइल लक्ष्यों की तलाशने तथा नष्ट करने वाली अमेरिका की सबसे उन्नत हथियार प्रणाली है। सौदे के तहत अमेरिका एजीएम -88 बी हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइल (HARM) के नये और पुराने स्टॉक को अपग्रेड करेगा।

Tanuja

Advertising