अमेरिका और कतर के विदेश मंत्रियों ने आंतक वित्त पोषण पर की चर्चा

Thursday, May 17, 2018 - 09:57 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के विदेश मंत्री पाइक पोम्पेओ और कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दलुरहमान अल थानी ने आज कतर के आतंकवाद के वित्त पोषण का सामना करने के प्रयासों पर चर्चा की। अमरीका के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देत हुए बयान जारी किया।  

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा,विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने कतर के लगातार आतंकवाद के वित्त पोषण का सामना करने के प्रयासों की सराहना की। फोन पर बातचीत में पोम्पेओ ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इच्छा है कि वह अन्तत: खाड़ी विवाद को हल होता देखना चाहते हैं। इससे ईरान को लाभ पहुंचेगा।  

Isha

Advertising