अमरीका और पाक की कश्मीर मुद्दे को वार्ता के जरिए सुलझाने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2016 - 12:21 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका और पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे का शांतिपूर्ण हल तलाश करने की जरूरत पर जोर देते हुए क्षेत्र में ‘सभी पक्षों’ से अपील की है कि वे तनाव कम करने के लिए ‘अधिकतम संयम’ बरतें । अमरीका और पाकिस्तान की छठी रणनीतिक वार्ता संपन्न होने एक दिन बाद दोनों देशों की आेर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘अमरीका और पाकिस्तान ने कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों के शांतिपूर्ण हल के लिए सार्थक वार्ता के महत्व पर जोर दिया है ।’’ इस वार्ता की सह-अध्यक्षता अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज ने की । 

जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडलों ने माना है कि क्षेत्र के सभी पक्षों को तनाव कम करने की दिशा में अधिकतम संयम बरतते हुए मिलजुल कर लगातार काम करना चाहिए ।’’ बयान में कहा गया, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के नेता मौलाना मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने समेत पाकिस्तान की आेर से आज तक उठाए गए कदमों पर गौर करते हुए अमरीका ने प्रधानमंत्री शरीफ के उस वादे की सराहना की, जिसमें उन्होंने पठानकोट एयरबेस पर दो जनवरी 2016 को हुए हमले की जांच पर त्वरित एवं निर्णयात्मक कदम उठाने और इसके साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News