बांग्लादेश में  अमरीकी राजदूत के काफिले पर हमला

Monday, Aug 06, 2018 - 04:44 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कुछ हथियारबंद लोगों ने अमरीकी राजदूत की कारों के काफ़िले पर हमला कर दिया है।  एक अमरीकी अधिकारी के अनुसार हमले में अमरीकी राजदूत मार्सिया बर्निकेट और उनके सुरक्षा बलों को किसी तरह की चोटें नहीं आई हैं लेकिन काफ़िले की दो कारों को नुकसान पहुंचा है। बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हज़ारों छात्र और स्कूलों के बच्चे सुरक्षित सड़कों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश की सरकार ने इनको रोकने के लिए बीते रविवार को आंसू गैस का प्रयोग किया गया। 

इसके अलावा सड़कों पर हथियारबंद लोगों द्वारा किए जा रहे हमलों में अब तक 50 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। मीडिया के मुताबिक़ सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हुए राजनीतिक समाजसेवी उनके दफ़्तरों की ओर मार्च करते हुए छात्रों को पीट रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र सवाल पूछ रहे हैं कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों पर हमला क्यों किया गया जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे। अमरीकी राजदूत बर्निकेट ने इस हिंसा की निंदा की है। अमरीकी दूतावास ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा है, "शांतिपूर्ण ढंग से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने वाले हज़ारों युवाओं पर बर्बर हमलों को किसी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है। "

Tanuja

Advertising