अमेरिका ने मिसाइल खरीद को लेकर तुर्की को फिर दी चेतावनी

Wednesday, Jul 10, 2019 - 01:54 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका ने मंगलवार को तुर्की को लेकर फिर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर वह रूस की मिसाइल प्रणाली खरीदता है तो इसके परिणाम उसे भुगतने होंगे। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने पिछले महीने ट्रंप से मिलने के बाद कहा था कि उन्हें विश्वास है कि एस-400 खरीदने पर तुर्की प्रतिबंधों का सामना नहीं करेगा।

दरअसल इससे पहले पेंटागन ने औपचारिक तौर पर अंकारा से यह खरीद 31 जुलाई तक रद्द करने के लिए या फिर एफ-34 युद्धक विमान कार्यक्रम से बाहर निकलने कौ तैयार रहने को कहा था। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागुस ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ तुर्की अगर एस-400 स्वीकार करता है तो वह वास्तविक और नकारात्मक परिणाम का सामना करेगा।''

Tanuja

Advertising