अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन किया घोषित

Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:21 PM (IST)

पेशावरः अमेरिका ने ईरानी सेना के रेवेल्युशनरी गार्ड के बाद अब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान से अलग राष्ट्र घोषित करने वाले बलूचिस्तान समर्थकों बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) पर आतंकी संगठन की मुहर लगा दी है। पाकिस्तान ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उम्मीद है कि इसके बाद बीएलए की गतिविधियों में कमी आएगी।

पाकिस्तान में कई आतंकी वारदातों में शामिल बीएलए को पाकिस्तान पहले ही आतंकी संगठन करार दे चुका था और अमेरिका से भी इसे आतंकी संगठन करार देने की मांग कर रहा था। मंगलवार को अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा कि बीएलए के हथियारयुक्त अलगाववादी संगठन है जिसने पाकिस्तान के बलोच क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। ऐसे में अमेरिका में कोई अगर बीएलए को समर्थन देगा उसे अपराधी माना जाएगा और उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
 

Tanuja

Advertising