सीरिया के 13 अधिकारियों पर युद्ध अपराध तय

Tuesday, Nov 22, 2016 - 04:41 PM (IST)

वॉशिंगटनः ओबामा प्रशासन अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध में विरोधी खेमे के कथित युद्ध अपराधियों के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया तेज कर रहा है। अमरीका ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व में काम कर रहे सीरिया के 13 अधिकारियों पर हमला करने और लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। ये 13 आरोपी सीरियन सेना के कमांडर और जेल अधिकारी हैं। 

अमरीका ने इनपर शहरों व आवासीय इलाकों के ऊपर हमला करने, बुनियादी ढांचा को निशाना बनाने और लोगों पर अत्याचार करने का जिम्मेदार बताया है। अमरीका की राजदूत समांथा पावर ने सोमवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक में इन सभी आरोपियों का नाम बताया।

उन्होंने जिनका नाम लिया, उनमें मेजर जनरल आदिब सालमेह, ब्रिगेडियर जनरल अदनान हिलवाह, मेजर जनरल सालबी मावास, कर्नल सुहैल हसन और मेजर जनरस ताहिर हामिद खालिल का नाम शामिल है। अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय समुदाय सबकुछ देख रहा है और एक दिन सभी आरोपियों को पकड़कर उन्हें उनके अपराधों की सजा दी जाएगी। 

Advertising