अमरीका ने ठुकराया चीन का अनुरोध

Wednesday, Dec 07, 2016 - 04:06 PM (IST)

बीजिंग/ग्वाटेमाला सिटीः चीन ने अमरीकी अधिकारियों से ताइवान की राष्ट्रपति सई इंग वेंग को अगले महीने अपने देश से ग्वाटेमाला जाने की अनुमति न देने की मांग की है। इससे पहले चीन ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताइवान की राष्ट्रपति के साथ फोन पर हुई बातचीत पर भी नाराजगी जताई थी।

समझा जाता है कि अमरीकी विदेश विभाग ने कल ताइवान की राष्ट्रपति को पारगमन की अनुमति न देने के चीन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। अमरीका का कहना है कि वह ताइवान को इस प्रकार की आवाजाई की अनुमति पहले से देता रहा है। चीन ताइवान की राष्ट्रपति सई को संदेह की नजर से देख रहा है। ऐसी धारणा है कि ताइवान की नई राष्ट्रपति अपने क्षेत्र को स्वतंत्र देश बनाना चाहती है जबकि चीन ने उसे स्वायत्तता दे रखी है।   
  

Advertising