अमरीकाः अवैध बंदूक साइलैंसर बेचने पर भारतीय को जेल

Thursday, Jul 27, 2017 - 06:30 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका में अवैध रूप से बंदूकों के साइलैंसर बेचने के मामले में एक भारतीय को 30 माह जेल की सजा सुनाई गई है। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के रहने वाले मोहित चौहान (31) ने लुइसियाना की डिस्टि्रक्ट जज एलिजाबेथ फूटी के समक्ष यह जुर्म कबूल लिया था कि उसने बिना लाइसैस एक व्यक्ति को साइलैंसर बेचने का प्रयास किया था।

न्याय विभाग के अनुसार, मोहित चौहान को रिहाई के बाद तीन साल तक निगरानी में रखने की भी सजा सुनाई गई है। मोहित ने अदालत में माना कि उसने साइलेंसर बेचने के लिए किसी से संपर्क किया था। ईमेल और फोन के जरिये एक ग्राहक से बात की और मुलाकात के लिए जगह व तारीख तय की।

अमरीकी कस्टम अधिकारियों को चकमा देकर वह साइलेंसर पा‌र्ट्स के साथ पिछले साल एक दिसंबर को ग्राहक से मिलने के लिए श्रेवपोर्ट पहुंचा था। वे जब एक रेस्तरां में साइलेंसर सौदे को लेकर बातचीत कर रहे थे तभी संघीय एजेंटों ने उन्हें दबोच लिया था।

Advertising