UNSC ने यमन पर एक और साल के लिए बढ़ाए प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 12:12 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC ) ने ब्रिटेन और रूस के बीच तनावपूर्ण बातचीत के बाद यमन पर प्रतिबंध की अवधि मंगलवार को एक और साल के लिए बढ़ा दी। प्रतिबंधों पर ब्रिटेन के प्रस्ताव का 13 देशों ने समर्थन किया जो फरवरी 2021 तक प्रभाव में रहेगा। रूस और चीन इस प्रस्ताव से दूर रहे। रूस ने प्रस्ताव में ईरान का किसी तरह जिक्र किए जाने पर इस पर वीटो करने की भी धमकी दी।

 

प्रस्ताव को लेकर एक हफ्ते से बातचीत चल रही थी लेकिन सोमवार को अचानक रूस ने कहा कि वह ब्रिटेन के मसौदे वाले प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता। राजनयिकों ने बताया कि रूस ने वीटो का इस्तेमाल करने और इसके खिलाफ एक प्रस्ताव लाने की धमकी दी। रूस प्रस्ताव में ईरान का किसी तरह का जिक्र किए जाने के खिलाफ है। ईरान सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के समर्थन वाले सरकारी बलों के साथ लड़ाई में हूती विद्रोहियों का साथ देता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News