कतर को जल्द अलविदा कहकर वापिस लौटेगी अमरीकी राजदूत दाना शेल स्मिथ

Wednesday, Jun 14, 2017 - 01:26 PM (IST)

वाशिंगटन: कतर में संयुक्त राज्य अमरीका की राजदूत देना शेल स्मिथ इस महीने के अंत में इस अरब देश को अलविदा कहने जा रही है। 


दरअसल स्मिथ ने ट्वीट कर कतर से अपनी विदाई के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा, 'इस महीने, कतर में राजदूत के पद पर मेरा 3 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मुझे इस महान देश की बहुत याद आएगी।'


अमरीकी राजदूत ने यह घोषणा ऐसे वक्‍त की है, जब कतर राजनयिक संकट के दौर से गुजर रहा है। पिछले दिनों कुछ खाड़ी देशों ने दोहा के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। इससे कतर में हालात काफी खराब हो गए हैं। कतर से अमरीकी राजदूत की विदाई को वहां आए राजनयिक संकट से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि किसी अमरीकी राजदूत का कार्यकाल लगभग 3 साल ही होता है जिसके चलते स्मिथ का कतर को अलविदा कहने का समय आ गया है।

Advertising