सुरक्षा परिषद में अलेप्पो मुद्दे पर आज मतदान

Monday, Dec 19, 2016 - 10:34 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में,सीरियाई शहर अलेप्पो से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की निगरानी करने और नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए पर्यवेक्षकों को वहां भेजने के फ्रांस के प्रस्ताव पर आज मतदान होगा।

रूस ने लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की निगरानी करने और और नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए पर्यवेक्षकों को अलेप्पो भेजने के संबंध में फ्रांस के पहले प्रस्ताव के खिलाफ अपने वीटो के अधिकार के इस्तेमाल करने की धमकी दी थी।बहरहाल, कल करीब 4 घंटे तक चले विचार-विमर्श के बाद एक नए निकासी समझौते पर सहमति बन गई।

रूस के राजदूत विताली चुरकिन ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ घंटे तक हुआ विचारविमर्श बहुत सार्थक रहा और मुझे लगता है कि हमें इसके नतीजे भी अच्छे मिले हैं।’’ फ्रांसीसी राजदूत फ्रांस्वा देलात्रे ने घोषणा की कि परिषद में ‘आपसी सहमति’ बन गई है जबकि अमरीकी राजदूत सामन्था पावर ने सुबह 9 बजे (स्थानीय समयानुसार)परिषद के सभी सदस्यों के ‘सर्वसम्मति’ से मत डालने की उम्मीद जताई है।पूर्व में मतदान कल किया जाना था लेकिन संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के अलेप्पो भेजे जाने के संबंध में अंतिम मसौदा तैयार करने के लिए रूस के प्रतिनिधिमंडल को मॉस्को के साथ विचार-विमर्श करने का समय दिए जाने के बाद इसे एक दिन की खातिर टाल दिया गया। 

Advertising