यूनिसेफ मोजाम्बिक के तूफान प्रभावित बच्चों और परिवारों की करेगा मदद

Friday, Jan 28, 2022 - 05:48 AM (IST)

वाशिंगटनः संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने गुरूवार को कहा कि वह मोजाम्बिक में इस महीने की शुरुआत में आए उष्णकटिबंधीय तूफान से प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद के लिए आपातकालीन दल तथा आवश्यक सामग्री भेज रहा है। 

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने कहा, ‘‘यूनिसेफ कर्मचारियों को तैनाती और चिकित्सा तथा पोषण आपूर्ति, स्वच्छ पानी और स्वच्छता किट तैयार कर रहा है, साथ ही उष्णकटिबंधीय तूफान एना से प्रभावित बच्चों और परिवारों का समर्थन करने के लिए अस्थायी शिक्षण स्थान स्थापित कर रहा है, जहां 24 जनवरी को मध्य और उत्तरी मोजाम्बिक में भूस्खलन हुआ था।'' 

यूनीसेफ का मानना है कि छह प्रांतों में 23 हजार महिलाओं और बच्चों सहित 45 हजार से अधिक लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है। तूफान के कारण आयी बाढ़ ने करीब 10,500 घरों के साथ-साथ पुलों, बिजली लाइनों, स्कूलों, जल प्रणालियों और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गए है। बयान में कहा गया है कि यूनीसेफ को आपदा से प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 35 लाख डालर की जरूरत होगी।

Pardeep

Advertising