G7 के बाद‘अनुचित’व्यापार बंद हो: ट्रंप

Sunday, Jun 10, 2018 - 01:58 AM (IST)

क्यूबेक: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 देशों के नेताओं को कहा है कि अमरीका ऐसे व्यापार पर जल्द से जल्द रोक लगाने का पक्षधर है जिसके कारण अमरीकी कंपनियां और नौकरियां विदेशों में चली गई। 

ट्रंप ने कनाडा के क्यूबेक में आयोजित दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने जी-7 देशों के नेताओं को शुल्क और सब्सिडी समेत सभी व्यापार अवरोधकों को खत्म करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा,"मैंने सुझाव दिया कि आप शुल्क मुक्त, अवरोधक मुक्त, सब्सिडी मुक्त व्यापार करें। मेरा मानना है कि वे लोग इस पर काम करेंगे।" ट्रंप ने शिखर सम्मेलन के विवादपूर्ण होने की बात को भी खारिज किया। 

Punjab Kesari

Advertising