भारतीय मूल की एड्स अनुसंधानकर्ता बनी यूएनएड्स की विशेष राजदूत

Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:05 AM (IST)

जोहान्सबर्ग: भारतीय मूल की मशहूर दक्षिण अफ्रीकी एड्स अनुसंधानकर्ता प्रोफैसर क्वारराइशा अब्दुल करीम को एच.आई.वी. और किशोरों के लिए यूएनएड्स का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया है। 

प्रोफैसर अब्दुल करीम दुनिया की बेहतरीन एड्स अनुसंधानकर्ताओं में से एक हैं और उन्होंने युवाओं, खास तौर पर किशोरियों में एच.आई.वी. संक्रमण को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह इस संक्रमण से प्रभावित या इस संक्रमण के साथ जी रहे लोगों के अधिकारों की पुरजोर वकालत करती हैं। यूएनएड्स के विशेष राजदूत की नई भूमिका में उनका काम मुख्य रूप से किशोरों और एच.आई.वी. पर केंद्रित होगा।

Advertising