कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी घर से काम करेंगे

Saturday, Mar 14, 2020 - 11:13 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मचारियों को 16 मार्च से 12 अप्रैल तक घर से काम करने और फोन से संपर्क करने के लिए कहा गया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि कार्यस्थल पर उनकी भौतिक उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है। 

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में चिकित्सा निदेशक सहित वरिष्ठ प्रबंधन के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यह एहतियाती कदम उठाने का निर्णय लिया है। गुतारेस और वरिष्ठ प्रबंधन स्थिति की निगरानी कर आवश्यकतानुसार निवारक उपाय करेंगे। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि संयुक्त राष्ट्र भवन में लोगों की आवाजाही कम करने के उपाय किए जा रहे हैं।

shukdev

Advertising