UN ने अफगानिस्तान सरकार के अस्थायी संघर्षविराम घोषणा का किया स्वागत

Friday, Jun 08, 2018 - 12:18 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अफगानिस्तान सरकार की तालिबान के खिलाफ एक सप्ताह लंबे संघर्षविराम की घोषणा का स्वागत किया है और तालिबान से अपील की है कि वह भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दिखाएं।

अफगानिस्तान सरकार ने जो अस्थायी संघर्षविराम की घोषणा की है , वह 12 जून से लागू होगा और रमजान के खत्म होने से लेकर ईद-उल-फितर के पांचवे दिन तक जारी रहेगा। देश में मौजूद अंतराष्ट्रीय सेना ने भी संघर्षविराम को सम्मान देने के संकेत दिए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से जोरी बयान में गुतारेस ने तालिबान से अपील की है कि वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा देश में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए सीधे बातचीत के पेशकश स्वीकार करें। गुतारेस ने तालिबान से अस्थायी संघर्षविराम में सहयोग करने की अपील की है।  

Isha

Advertising