संयुक्त राष्ट्र संघ ने दक्षिण सुडान के राष्ट्रपति को दी चेतावनी

Wednesday, Jul 27, 2016 - 10:40 AM (IST)

जेनेवा: संयुक्त राष्ट्र संघ ने आज दक्षिण सुडान के राष्ट्रपति सालवा कीर को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में किसी भी प्रकार का राजनैतिक बदलाव शांति समझौते के तहत होना चाहिए । राष्ट्रपति कीर ने कल उपराष्ट्रपति और विरोधी रीक मचार को उनके पद से हटा दिया था। मचान ने इस महीने की शुरुआत में उनके और राष्ट्रपति कीर के समर्थकों के बीच हुई हिंसा के बाद राजधानी जुबा को छोड़ दिया था । अगस्त शांति समझौते के तहत दक्षिण सुडान के सशस्त्र विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति की नियुक्ति अनिवार्य है ।

मचार ने उपराष्ट्रपति के तौर पर अप्रैल में शपथ ली थी। राष्ट्रपति कीर ने सोमवार को मचार के स्थान पर जनरल तेबान डेंग गेय को उपराष्ट्रपति नियुक्त किया था,इन्हें कुछ विपक्षी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने आज न्यूयार्क में पत्रकारों को कहा कि दक्षिण सुडान में कोई भी राजनैतिक नियुक्ति शांति समझौते के तहत होनी चाहिए । अमरीका स्टेट डिपार्टमेंट के पवक्ता एलिजाबेथ टरुदेयु ने बताया कि दक्षिण सुडान के कुछ विपक्षी सदस्य शनिवार को जुबा में मिले और उपराष्ट्रपति के तौर पर देंग गेय को स्वीकार किया। 

Advertising