सुरक्षा परिषद में सुधारों पर अब भी हो रही है चर्चा: हेली

Saturday, Sep 16, 2017 - 05:16 PM (IST)

वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार लाने पर भारत समेत कई देश अब भी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन की अहम प्राथमिकताओं में से एक प्राथमिकता वैश्विक निकाय में जरूरी सुधार लाना है ताकि वह प्रभावी ढंग से काम कर सके।

हेली ने अगले सप्ताह शुरू होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से पहले व्हाइट हाऊस में संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि सुरक्षा परिषद में सुधारों पर अब भी चर्चा हो रही है और मैं जानती हूं कि भारत एेसा चाहता है। उन्होंने कहा,कई अन्य देश भी एेसा सुधार चाहते हैं। इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। ट्रंप अगले सप्ताह वैश्विक निकाय को पहली बार संबोधित करेंगे। अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की प्राथमिकताओं की जानकारी देते समय निक्की के साथ सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर भी थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अगले सप्ताह पेश की जाने वाली अमरीका की स्थिति का एक खाका भी प्रस्तुत किया। 

Advertising