संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार में जारी हिंसा की निंदा की

Thursday, Sep 14, 2017 - 05:16 AM (IST)

न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को म्यांमार के रखीन राज्य में जारी हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की। म्यांमार में लगभग चार लाख रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश से भागने के लिए मजबूर किया गया है। 

15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने एक बयान में‘सुरक्षा अभियानों के दौरान हिंसा की खबरों पर चिंता व्यक्त की और रखीन राज्य में जारी हिंसा को खत्म करने, कानून और व्यवस्था की पुन: स्थापना करने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा।‘  संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत मैथ्यू रेक्रॉफ्ट ने कहा कि गत नौ वर्षों में यह पहला मौका है जब सुरक्षा परिषद म्यांमार पर बयान के लिए सहमत है। 

Advertising