संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टः यूक्रेन में 1,500 से अधिक नागरिक हुए हताहत

Sunday, Mar 13, 2022 - 12:44 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन में 24 फरवरी को शुरू हुए रूसी आक्रमण के बाद से 1,581 नागरिक हताहत हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि 1,581 हताहतों में से 42 बच्चे सहित 579 लोगों की मौत हुई है और 1,002 घायल हुए, जिनमें 54 बच्चे शामिल थे। 

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है, 'अधिकांश नागरिक हताहतों की संख्या व्यापक प्रभाव क्षेत्र वाले विस्फोटक हथियारों के उपयोग के कारण हुई, जिसमें भारी तोपखाने और मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम और मिसाइल और हवाई हमले शामिल हैं।'  

Pardeep

Advertising