UN, फ्रांस और ब्रिटेन ने दी सीरीया को चेतावनी, रासायनिक हथियारों से रहे दूर

Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:14 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र, फ्रांस और ब्रिटेन ने चेतावनी दी है कि अगर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद इदलिब प्रांत पर दोबारा कब्जा करने की लड़ाई में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं तो वे कार्रवाई करेंगे।  तीनों देशों ने कल एक साझा बयान में कहा कि वे इदलिब में सैन्य कार्रवाई और उससे होने वाले मानवीय परिणामों पर बेहद चिंतित हैं।  बयान में कहा गया, ‘‘ हम रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका पर भी ङ्क्षचता व्यक्त करते हैं। अगर असद शासन दोबारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है तो हम कार्रवाई करने के लिए ²ढ़संकल्पित हैं।’’

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तीनों शक्तियों ने घौटा में सरीन गैस हमले के पांच वर्ष पूरा होने पर यह साझा बयान जारी किया है। उस हमले में 300 से अधिक लोग मारे गए थे।  बयान में कहा गया, ‘‘असद प्रशासन द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं आया है।’’ गौरतलब है कि परिषद सीरिया में मानवीय स्थितियों पर अगले सप्ताह चर्चा करेगी।      
 

Isha

Advertising