उत्तर कोरिया को अब संयुक्त राष्ट्र देगा जवाब

Saturday, Apr 30, 2016 - 12:32 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइलों के परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिक एक एेसे मसौदा बयान पर चर्चा कर रहे हैं जिससे प्योंगयांग के खिलाफ विश्व स्तर पर कड़े प्रतिबंध लागू करने के लिए दबाव बनाया जा सकेगा । मसौदा बयान में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों यह अनुरोध किया गया है कि वे 31 मई से पहले उन ‘‘ठोस कदमों’’ की जानकारी दें जो उन्होंने प्रतिबंध प्रस्ताव लागू करने के लिए उठाए हैं ।  

इसमें संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति को यह निर्देश दिया गया है कि वह ‘‘2270 प्रस्ताव को मजबूती से लागू करने के लिए अपने काम में तेजी लाए ।’’ उत्तर कोरिया द्वारा चौथे परमाणु परीक्षण और रॉकेट प्रक्षेपण के बाद मार्च में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी । राजनयिकों ने कहा कि अमरीका और चीन इस बयान पर सहमत हैं लेकिन इसे स्वीकृत करना अभी बाकी है क्योंकि रूस ने इसके पाठ पर विचार करने के लिए और अधिक समय दिए जाने का अनुरोध किया है । उन्होंने बताया कि अब इस बयान के सप्ताहांत या अगले सप्ताह के दौरान स्वीकृत होने की संभावना है । 

Advertising