UN चीफ ने अफगानिस्तान में पाक ISI के आत्मघाती कार बम हमले की निंदा की

Tuesday, Oct 06, 2020 - 04:53 PM (IST)

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान के प्रांत नंगरहार के एक जिला प्रशासनिक भवन में पिछले दिनों हुए आत्मघाती कार बम धमाके की कड़ी निंदा की। महासचिव एंटोनियो ने 3 अक्टूबर को एक रिहाइशी इलाके में हुए इस कार आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।" 

 

 बयान में, महासचिव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बयान में कहा गया, "महासचिव ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता को दोहराया। संयुक्त राष्ट्र इस महत्वपूर्ण प्रयास में अफगानिस्तान की जनता और सरकार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

 

बता दें कि अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में एक जिला कार्यालय के बाहर शनिवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि पाकिस्तान की प्रमुख खुफिया एजेंसी ISI नंगरहार में कार बम विस्फोट में शामिल थी।

Tanuja

Advertising