सुरक्षा परिषद की सीट इटली और नीदरलैंड करेंगे साझा, संयुक्त राष्ट्र की मुहर

Friday, Jul 01, 2016 - 01:58 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सुरक्षा परिषद की सीट के लिए एक एेसे समझौते के तहत इटली का चयन किया है, जिसके अनुसार उसके कार्यकाल के एक साल में यह सीट नीदरलैंड को दे दी जाएगी । दोनों देश परिषद के 2 वर्षीय कार्यकाल को कल आपस में बांटने के लिए तैयार हो गए । यह फैसला इस सप्ताहांत पांच चरणों के मतदान के बाद दोनों को ही समान वोट मिलने पर लिया गया है । इस समझौते के तहत इटली एक जनवरी को यह सीट हासिल करेगा और फिर 2018 में नीदरलैंड इस सीट पर काबिज होगा ।


संयुक्त राष्ट्र में यह व्यवस्था अपने आप में दुर्लभ है लेकिन यह अभूतपूर्व नहीं है । पिछली बार 1964-65 में दो देशों के बीच कार्यकाल का बंटवारा किया गया था । तब चेकोस्लोवाकिया और मलेशिया के बीच यह व्यवस्था की गई थी। महासभा में इटली 179 वोटों के साथ चुना गया । महासभा में कुल 193 सदस्य देश हैं।  मंगलवार को हुए मतदान के दौरान कजाकिस्तान को पहली बार बोलिविया, इथोपिया और स्वीडन के साथ सुरक्षा परिषद में चुना गया। 

Advertising