यूक्रेन के नए राष्ट्रपति ने की मध्यावधि चुनाव की घोषणा

Tuesday, May 21, 2019 - 12:28 AM (IST)

कीव: यूक्रेन के नए राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को अपने शपथग्रहण भाषण में मध्यावधि संसदीय चुनाव की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता देश के पूर्वी हिस्से में रूस समर्थित अलगाववादियों के साथ संघर्ष को समाप्त करना है। जेलेंस्की ने सोवियत काल के बाद यूक्रेन के सबसे युवा राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

उन्होंने एक महीने पहले पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको को सीधी मात दी थी। जेलेंस्की राजनीति में आने से पहले हास्य कलाकार थे। वह एक हास्य टीवी शो में राष्ट्रपति की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने शपथ के बाद संबोधन में समय से पहले चुनाव कराने के लिए संसद को भंग करने की घोषणा की। इससे पहले संसद के चुनाव अक्टूबर में होने वाले थे। प्रधानमंत्री वोलोदिमिर ग्रॉयसमैन ने जेलेंस्की के साथ मतभेद होने के कारण इस्तीफा दे दिया है। 

shukdev

Advertising