EU का हिस्सा बना यूक्रेन, यूरोपियन यूनियन ने सर्वसम्मति से दी अर्जी को मंजूरी

Tuesday, Mar 01, 2022 - 06:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूसी हमले के बीच यूरोपियन संघ (EU) ने यूक्रेन की सदस्यता पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ ही यूक्रेन अब यूरोपिनय संघ का हिस्सा बन गया है। इससे पहले सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने EU की सदस्यता के लिए आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कर जल्द से जल्द अनुमति देने की अपील की थी।

वहीं, जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन "यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी" लड़ रहा है। उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं।" जेलेंस्की ने कहा, "मेरा मानना ​​​​है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं ... हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं।" उन्होंने सोमवार को कहा था कि कीव ढील देने के लिए तैयार नहीं है "जब एक पक्ष दूसरे को रॉकेट तथा हथियारों से निशाना बना रहा हो।" गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया और इस पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है। 

Yaspal

Advertising