तय समय पर यूरोपीय संघ से अलग होगा ब्रिटेन - थेरेसा मे

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 12:50 AM (IST)

ब्रसेल्स: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने यूरोपीय यूनियन के नेताओं के बातचीत के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह ब्रिटेन को 29 मार्च की तय समयसीमा के भीतर यूरोपीय संघ से अलग करने के लिए जल्द ही एक सौदे पर पहुंच जाएंगी। 

मे ने ब्रसेल्स में पत्रकारों को बताया, "मैं ब्रेक्जिट की प्रक्रिया पूरी करने जा रही हूं। यह काम तय समय पर होगा। मैं ऐसा करने के लिए आने वाले दिन में मुश्किल वार्ता का सामना करूंगी।" वहीं यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने थेरेसा मे से बातचीत के बाद कहा कि ब्रेक्जिट को लेकर बातचीत में कोई कामयाबी नहीं मिली है। टस्क ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया, "बातचीत जारी रहेगी।"     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News