नर्व एजेंट हमले के बाद ब्रिटेन ने की रूस पर प्रतिबंध कड़े करने की अपील

Tuesday, Aug 21, 2018 - 11:12 AM (IST)

वाशिंगटनः ब्रिटेन में रूस के एक पूर्व जासूस को जहर देने के लिए रूस द्वारा नर्व एजेंट का इस्तेमाल करने के आरोपों के जवाब में ब्रिटेन ने ट्रंप प्रशासन से रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अमरीका में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन के अधीन रूस की विदेश नीति ने ‘‘देश को और खतरनाक जगह बना दिया है।

हंट ने आज अमेरिका के इंस्टीच्यूट ऑफ पीस में यह बयान दिया। ब्रिटिश दूतावास ने कल उनके भाषण का पूर्वावलोकन किया था। इस माह की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने नर्व एजेंट हमले की प्रतिक्रिया में रूस पर नए निर्यात प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले मानवाधिकारों का दुरुपयोग, अमरीकी चुनाव में हस्तक्षेप और यूक्रेन एवं सीरिया में सैन्य आक्रामकता को लेकर भी अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाये हैं।      
     

Isha

Advertising