ब्रिटेन संसद की सुरक्षा करेंगे कुत्ते

Monday, May 08, 2017 - 03:07 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन ने आतंकी हमलों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर संसद भवन के द्वार पर विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों की तैनाती करने का फैसला किया है। गत मार्च महीने में संसद भवन पर आतंकियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत 5 लोग मारे गए थे। ये कुत्ते उन प्रवेश द्वारों पर अपने हैंडलर्स के साथ रहेंगे जहां से 22 मार्च को आतंकी खालिद मसूद ने संसद भवन में घुसने की कोशिश की थी।

हाउस ऑफ कॉमन्स एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी के पूर्व चेयरमैन सर पॉल बेरेसफोर्ड ने कहा कि सुरक्षा संबंधी समीक्षा के क्रम में वाहनों के लिए और मजबूत बैरियर बनाने पर भी विचार हुआ है। हालांकि अभी इसे आम चुनाव तक के लिए टाल दिया गया है। संसद भवन के बाहर तैनात किए जाने वाले ऐल्सेशंस प्रजाति के कुत्तों की ब्रिटेन में सैन्य अड्डों की सुरक्षा में भी सेवा ली जाती है। ब्रिटेन सेना की स्पेशल एयर सर्विस यूनिट अपने आतंकरोधी दस्ते के जवानों की संख्या दोगुनी करेगी। संडे टाइम्स के अनुसार इस फोर्स की 80 टुकडि़यां बढ़ाई जाएंगी। ये जवान पेरिस में हुए आतंकी हमले जैसी घटनाओं से निपटने में निपुण होंगे जिसमें 130 लोग मारे गए थे।

Advertising