जासूस मामले में ब्रिटेन का रुख गैरजिम्मेदाराना: रूस

Friday, Mar 16, 2018 - 01:20 PM (IST)

मॉस्कोः रूस का मानना है कि दक्षिणी इंग्लैंड में उसके पूर्व जासूस को जहर देेने के मामले पर उपजे विवाद के प्रति ब्रिटेन का रवैया पूरी तरह ''गैरजिम्मेदाराना'' है और वह उसके द्वारा अपने विरुद्ध उठाये गए कदमों का जवाब देने की तैयारी कर रहा है। यह बात रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने आज कही।

इस सप्ताह के आरंभ में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा था कि पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रीपल को जहर देने के मामले में रूस को दोषी ठहराना चाहिए और उन्होंने आदेश दिया था कि 23 रूसी राजनयिकों को उनके देश से निष्कासित किया जाएगा। पेस्कोव ने ब्रिटेन के इस कदम की जवाबी कार्रवाई का वादा किया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के इस कदम से रूस ''बेहद हैरान है'' क्याेंकि रूस के खिलाफ गढ़े गए आरोपों के लिए ब्रिटेन के पास कोई सबूत नहीं है।  पेस्कोव ने कहा, ''यह सब हमारे देश के खिलाफ उकसावे का संकेत है। ब्रिटेन का रुख पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है। हम जोर देकर कह रहे हैं कि ग्रेट ब्रिटेन में जो कुछ भी हुआ, उससे रूस का कुछ लेना-देना नहीं है।''

Advertising