ब्रिटेनः आतंकी हमले की साजिश रचने वाली महिलाओं को सुनाई गई सजा

Saturday, Jun 23, 2018 - 12:31 PM (IST)

लंदनः मोरक्को की जड़ों वाली एक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की एक समर्थक को न्यूनतम 16 साल की सजा के साथ उम्रकैद की सजा सुनायी गयी। महिला ने ब्रिटेन में महिला आतंकियों के पहले हमले की साजिश रची थी।  रिजलाइन बोलर की मां मीना डिच का जन्म मोरक्को में हुआ था। मीना ने अपनी 22 साल की बेटी की आतंकी हमले की साजिश में मदद करने का दोष कबूला जिसके बाद उसे छह साल , नौ महीने की जेल की सजा सुनायी गयी। इसके उलावा उसे निगरानी में पांच साल की भी सजा सुनायी गयी।

रिजलाइन की दोस्त खावला बारघोथी को दो साल, चार महीने की जेल की सजा सुनायी गयी। उसने लंदन के राजनीतिक गढ़ वेस्टमिंस्टर में चाकू से हमले की योजनाओं के बारे में पता होने का दोष कबूला था। रिजलाइन ने पिछले साल अप्रैल में पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के पास लोगों को चाकू मारकर भय का माहौल पैदा करने की योजना बनायी थी। रिजलाइन एक बच्चे की मां है और उसने अपनी बहन सफा बोलर (18) के हिरासत में होने के कारण उसकी हमले की योजना को अपना लिया था। आईएसआईएस से जुड़ी सफा बोलर को ब्रिटेन और सीरिया में आतंकी हमले की योजना बनाने का दोषी करार दिया गया था और उसे बाद में सजा सुनायी जाएगी।       

Isha

Advertising