ब्रिटेन के नियामक ने कोविड से निपटने के लिए एंटीबॉडी दवा रोनाप्रेव को दी मंजूरी

Friday, Aug 20, 2021 - 09:56 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के औषधि नियामक ने कोविड-19 के इलाज के लिए देश की पहली दवा के चिकित्सीय उपयोग के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी जो मानव निर्मित ‘एंटीबॉडी' से बनाई गई है। मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा कि रोनाप्रेव पहला ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी' उत्पाद है जिसे ब्रिटेन में कोविड​​​-19 की रोकथाम और इलाज में उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। 

‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी' मानव निर्मित प्रोटीन होते हैं जो प्रतिरक्षा तंत्र में प्राकृतिक मानव ‘एंटीबॉडी' की तरह काम करते हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, "यह स्वतंत्र दवा नियामक की ओर से बेहतरीन खबर है और इसका मतलब है कि ब्रिटेन ने विशेष रूप से कोविड-19 के लिए तैयार की गयी अपनी पहली दवा को मंजूरी दे दी है।"

उन्होंने कहा कि यह इलाज कोविड से निपटने में हमारे विश्व प्रसिद्ध टीकाकरण कार्यक्रम और जीवन रक्षक दवाइयों- डेक्सामेथासोन और टोसीलिजुमैब के अलावा एक महत्वपूर्ण सहायक होगा। 

Pardeep

Advertising